
गरियाबंद : शिक्षक की हैवानियत: छात्र को सरेआम दी गालियां, फिर कार से कुचलकर मारने की कोशिश, गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आई है। यहाँ एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर अपने ही छात्र के साथ सरेआम गाली-गलौज करने और फिर उसे कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद पीड़ित छात्र के परिजनों ने फिंगेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद रोज की तरह पैदल अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उसे आरोपी शिक्षक मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिक्षक ने बिना किसी वजह के छात्र को गालियां देना शुरू कर दिया। जब छात्र ने इस व्यवहार का विरोध किया और वहां से जाने लगा, तो शिक्षक आगबबूला हो गया और उसने अपनी कार तेजी से छात्र पर चढ़ा दी। गनीमत रही कि छात्र ने फुर्ती दिखाते हुए खुद को सड़क किनारे कर लिया, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई।शिक्षक की हैवानियत: छात्र को सरेआम दी गालियां
नशे में धुत था आरोपी शिक्षक
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के वक्त आरोपी शिक्षक शराब के नशे में धुत था। इस भयावह मंजर को देखकर मौके पर मौजूद लोग तुरंत दौड़े और छात्र को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उन्होंने ही छात्र के परिजनों को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद गुस्साए परिजन छात्र को लेकर फिंगेश्वर थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।शिक्षक की हैवानियत: छात्र को सरेआम दी गालियां
पुलिस ने शुरू की जांच, गांव में आक्रोश
इस मामले पर फिंगेश्वर थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित छात्र और उसके परिजनों की ओर से शिकायत मिल गई है। शिकायत के आधार पर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में शिक्षक के खिलाफ भारी आक्रोश का माहौल है और लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।शिक्षक की हैवानियत: छात्र को सरेआम दी गालियां









