परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही: निजी जमीन पर बना दिया RTO बेरियर और धर्मकांटा, अब कोर्ट के आदेश पर हटेगा, हर महीने 25 लाख के राजस्व पर लगा ब्रेक

परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही: निजी जमीन पर बना दिया RTO बेरियर और धर्मकांटा, अब कोर्ट के आदेश पर हटेगा, हर महीने 25 लाख के राजस्व पर लगा ब्रेक
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
अधिकारियों की बड़ी चूक से सरकार को लाखों की चपत, बस्तर के धनपूंजी का मामला
जगदलपुर: परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही: निजी जमीन पर बना दिया RTO बेरियर और धर्मकांटा, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में परिवहन विभाग (RTO) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसकी वजह से न सिर्फ सरकारी खजाने को लाखों का नुकसान हुआ है, बल्कि अब हर महीने मिलने वाले 25 लाख रुपये के राजस्व पर भी संकट आ गया है। विभाग ने धनपूंजी में एक निजी और विवादित जमीन पर न सिर्फ ट्रांसपोर्ट बेरियर बना दिया, बल्कि लाखों रुपये खर्च कर एक धर्मकांटा भी स्थापित कर दिया। अब जमीन मालिक की शिकायत पर न्यायालय ने इन दोनों को तत्काल हटाने का आदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला?

बस्तर जिले के सीमावर्ती इलाके धनपूंजी में परिवहन विभाग ने एक बेरियर और धर्मकांटा का निर्माण किया था। जिस जमीन पर यह निर्माण हुआ, वह एक निजी व्यक्ति की थी। जमीन मालिक ने इस पर आपत्ति जताते हुए न्यायालय की शरण ली। लंबी सुनवाई के बाद, कोर्ट ने जमीन मालिक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए परिवहन विभाग को उस जमीन को खाली करने और बेरियर व धर्मकांटा हटाने का स्पष्ट आदेश जारी किया है।परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही: निजी जमीन पर बना दिया RTO बेरियर और धर्मकांटा
लापरवाही से लगी लाखों की चपत

हैरानी की बात यह है कि परिवहन विभाग ने करीब एक साल पहले ही ओव्हरलोड वाहनों की जांच के लिए यह धर्मकांटा बना दिया था, लेकिन जमीन पर विवाद होने के कारण यह एक दिन भी शुरू नहीं हो सका। इसका सीधा मतलब है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण शासन के लाखों रुपये बिना किसी उपयोग के ही बर्बाद हो गए।परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही: निजी जमीन पर बना दिया RTO बेरियर और धर्मकांटा
हर महीने 25 लाख का राजस्व और रोजगार दांव पर
यह बेरियर सरकार के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत था। यहां से हर महीने लगभग 25 लाख रुपये से अधिक का राजस्व सरकारी खजाने में आता था। अब कोर्ट के आदेश के बाद बेरियर हटने से यह राजस्व मिलना बंद हो जाएगा। इसके अलावा, यहां काम करने वाले कर्मचारी भी अपने रोजगार को लेकर चिंतित और परेशान हैं।परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही: निजी जमीन पर बना दिया RTO बेरियर और धर्मकांटा
अब नई जमीन की तलाश में जुटा विभाग
इस पूरे मामले पर संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने कहा है कि न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विवादित जमीन से बेरियर और धर्मकांटा को हटाकर किसी दूसरी सरकारी जमीन पर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि वाहनों की जांच और राजस्व वसूली का काम फिर से शुरू हो सके। इसके लिए हाल ही में उन्होंने बेरियर का निरीक्षण भी किया था।परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही: निजी जमीन पर बना दिया RTO बेरियर और धर्मकांटा









