कोरबा में तीन आपराधिक घटनाएं: 50 फीट गहरे गड्ढे से अज्ञात शव बरामद, भोजनालय संचालक पर हमला और 15 जुआरी गिरफ्तार

कोरबा में तीन आपराधिक घटनाएं: 50 फीट गहरे गड्ढे से अज्ञात शव बरामद, भोजनालय संचालक पर हमला और 15 जुआरी गिरफ्तार
कोरबा। 50 फीट गहरे गड्ढे से अज्ञात शव बरामद, जिले में एक ही दिन में हत्या, मारपीट और जुआ से जुड़ी तीन बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। एक ओर जहां राख से भरे 50 फीट गहरे गड्ढे में एक अज्ञात युवक का शव मिला, वहीं दूसरी ओर हरदीबाजार बस स्टैंड पर एक भोजनालय संचालक को मारपीट का शिकार होना पड़ा। इसके अलावा कटघोरा क्षेत्र में टेंट लगाकर जुआ खेलते 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
? पहला मामला: राख के गड्ढे में मिला शव
रिसदी लालघाट डेंगुरनाला के पास स्थित एक राख से भरे गड्ढे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों को तेज दुर्गंध आने पर शक हुआ। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो शव राख में लिपटा हुआ मिला, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।50 फीट गहरे गड्ढे से अज्ञात शव बरामद
-
थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना की टीम और नगर सेना रेस्क्यू द्वारा शव को निकाला गया।
-
शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
-
15 ब्लॉकों में लापता लोगों की रिपोर्ट खंगाली जा रही है, और परिजनों को मौके पर बुलाया गया है।
-
स्थानीयों ने राख डंपिंग पर नाराज़गी जताई, बताया कि संयंत्र से निकलने वाली राख को खुले में फेंकने से लोगों को तकलीफ होती है।
?️ दूसरा मामला: विकलांग भोजनालय संचालक पर हमला
हरदीबाजार बस स्टैंड स्थित साईं भोजनालय में खाना खाने आए दो युवकों ने बिल को लेकर विकलांग संचालक अशोक कुमार जायसवाल (70 वर्ष) पर हमला कर दिया।50 फीट गहरे गड्ढे से अज्ञात शव बरामद
-
युवकों ने मुर्गा रोटी खाकर 120 रुपये का बिल बनाया, लेकिन सिर्फ 100 रुपये देने की बात कहने लगे।
-
संचालक के विरोध करने पर उनमें से एक युवक ने पीछे से सिर पर चम्मच से वार किया।
-
पत्नी कृष्णा जायसवाल ने बीच-बचाव किया, स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी को पकड़ा गया।
-
पुलिस ने बीएनएस 2023 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
? तीसरा मामला: पहाड़ी पर टेंट लगाकर चल रहा था जुआ
कटघोरा थाना क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके में लंबे समय से चल रहे अवैध जुए के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी। यहां पर पाली, बिलासपुर, कोरबा और रतनपुर से आए लोग टेंट लगाकर जुआ खेल रहे थे।50 फीट गहरे गड्ढे से अज्ञात शव बरामद
-
हर जुआरी 6 से 7 हजार रुपए लेकर पहुंचा था।
-
पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया, साथ ही ₹1 लाख से अधिक नकद, 17 बाइक और 1 कार जब्त की।
-
पुलिस अधीक्षक की टास्क टीम और थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।









