आगरा में बिरयानी रेस्टोरेंट में हत्या: दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

आगरा में बिरयानी रेस्टोरेंट में हत्या: दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
बिरयानी के पैसों को लेकर हुआ विवाद, हत्याकांड का खुलासा
आगरा के ताजनगरी फेसवन (ताजगंज) स्थित शिल्पग्राम के पास स्थित शाहिद अली चिकन बिरयानी रेस्टोरेंट में हुए गुलफाम हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या बिरयानी के पैसों को लेकर हुए विवाद में की गई थी। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।आगरा में बिरयानी रेस्टोरेंट में हत्या
हत्याकांड की रात क्या हुआ था?
23 अप्रैल की रात, बाइक पर तीन युवक शाहिद अली के रेस्टोरेंट पहुंचे। वहां उनके चचेरे भाई गुलफाम (27) को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान एक और व्यक्ति सैफ अली को भी गोली मारी गई, लेकिन वह बच गया। इसके अलावा रेस्टोरेंट में और भी लोग मौजूद थे, जिनमें मुन्ना और जीशान शामिल थे। हत्या के एक घंटे बाद, सोशल मीडिया पर मनोज चौधरी की इंस्टाग्राम आईडी से एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया गया।आगरा में बिरयानी रेस्टोरेंट में हत्या
भड़काऊ वीडियो का पोस्ट और वायरल विवाद
इस वीडियो में दो युवक दिखाई दे रहे थे, जिनके पास चाकू और तमंचा था। एक युवक ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस की जांच में पता चला कि यह वीडियो मनोज चौधरी की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया था, जो नगला भूरिया गांव, मलपुरा का निवासी है। वीडियो में जिम्मेदारी लेने वाला युवक पुष्पेंद्र बघेल था, जो करभना गांव, ताजगंज का निवासी है। इसके साथ था शिवम बघेल, जो भी करभना गांव का ही है। वीडियो में प्रियांश यादव ने शूट किया था।आगरा में बिरयानी रेस्टोरेंट में हत्या
पुलिस ने किया अहम खुलासा: सीसीटीवी और सर्विलांस से गिरफ्तारियां
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया और जांच में सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद ली गई। इस दौरान यह सामने आया कि हत्या की रात प्रियांश यादव, शिवम बघेल, और पुष्पेंद्र बघेल बाइक पर पहुंचे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, वीडियो में दिखाई दे रहे युवक पुष्पेंद्र बघेल अभी भी फरार हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।आगरा में बिरयानी रेस्टोरेंट में हत्या
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









