खराब सड़क और बिजली कटौती से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, गुंडरदेही-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर किया चक्का जाम

बालोद: खराब सड़क और बिजली कटौती से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रशासन की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को सड़क पर फूट पड़ा। लंबे समय से खराब पड़ी सड़क और बार-बार हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर ग्राम कांदुल के निवासियों ने गुंडरदेही-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर अटल चौक के पास चक्का जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कांदुल से खैरबना तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि खैरबना एक शहीद का गांव होने के बावजूद, इसके विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही, इलाके में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार इन समस्याओं को लेकर प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला।खराब सड़क और बिजली कटौती से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
सोमवार को जब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया, तो उन्होंने मुख्य मार्ग पर उतरकर यातायात को पूरी तरह रोक दिया। चक्का जाम के कारण गुंडरदेही-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।खराब सड़क और बिजली कटौती से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे और बिना किसी ठोस आश्वासन के हटने से इनकार कर दिया। घंटों तक चले प्रदर्शन और ग्रामीणों के कड़े रुख के बाद, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ खराब सड़क का जायजा लिया। अधिकारियों द्वारा जल्द कार्रवाई के आश्वासन के बाद यातायात को बहाल किया जा सका।खराब सड़क और बिजली कटौती से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा









