2 आरक्षक हुए लाइन अटैच: 2 भाइयों को झूठे मामले में फंसाने की दी थी धमकी; दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने आरक्षकों को किया लाइन अटैच
NCG News desk Durg:-
दुर्ग। दुर्ग जिले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) के 2 आरक्षकों को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने लाइन अटैच कर दिया है। (2 आरक्षक हुए लाइन अटैच)
आपको बता दे कि दोनों आरक्षकों पर चाय दुकान संचालक के दो भाइयों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप है। शिकायत मिलने पर एसपी ने दोनो आरक्षको के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया है।(2 आरक्षक हुए लाइन अटैच)