बिलासपुर में अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, चार वाहन जब्त

बिलासपुर में अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, चार वाहन जब्त
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
बिलासपुर। जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने चकरभाटा, रहंगी, मस्तूरी, मल्हार, चिल्हाटी, जोंधरा, उदयबंध, अमलडीहा सहित अन्य इलाकों में वाहनों की गहन जांच की।बिलासपुर में अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई
? जांच के दौरान बिना वैध परमिट (अभिवहन पास) के खनिज परिवहन कर रहे 4 वाहनों को जब्त किया गया।
➡️ कौन-कौन से वाहन पकड़े गए?
✔️ एक हाइवा: अवैध गिट्टी से भरा हुआ
✔️ दो हाइवा: अवैध मुरुम परिवहन में संलिप्त
✔️ एक ट्रैक्टर: अवैध मिट्टी और ईंट के परिवहन में पकड़ा गया
? इन सभी वाहनों को जब्त कर थाना चकरभाटा और पचपेड़ी में खड़ा किया गया है।
अरपा नदी में अवैध रेत खनन से बिगड़ रही स्थिति
? 140 किलोमीटर लंबी अरपा नदी की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से लेकर बिलासपुर तक नदी के कई हिस्सों में अवैध रेत खनन जोरों पर है।
? किन इलाकों में हो रहा अवैध खनन?
✅ सेंदरी से दोमुंहानी तक
✅ दयालबंद और कोनी क्षेत्र में रात में रेत चोरी
⚠️ प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद खनन माफिया चोरी-छिपे नदी से रेत निकाल रहे हैं, जिससे जलस्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
खनिज विभाग की अतिरिक्त कार्रवाई
? ग्राम रहंगी क्षेत्र में अवैध रूप से मुरुम उत्खनन कर रही एक जेसीबी मशीन भी जब्त की गई है।
? इस मशीन को थाना चकरभाटा में सुरक्षा हेतु रखा गया है।
⚠️ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन खनन माफिया नए तरीकों से अवैध खनन को अंजाम देने में लगे हुए हैं।
? खनिज विभाग द्वारा इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ?









