‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन: हार्ट अटैक बना वजह, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन: हार्ट अटैक बना वजह, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मुंबई। ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन, मशहूर डांसर और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रही शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। अचानक हुई इस दुखद घटना ने मनोरंजन जगत को गहरे शोक में डाल दिया है।
अचानक बिगड़ी तबीयत, पति पराग त्यागी पहुंचे अस्पताल
In a heartbreaking development, actress and model #ShefaliJariwala, best known for her iconic appearance in the early 2000s music video Kaanta Laga passes away at 42.
Shefali was brought to Bellevue Multispeciality Hospital in Andheri some time ago but tragically, she was… pic.twitter.com/4VHRv4PXXS
— Filmfare (@filmfare) June 27, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, शेफाली मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में अपने पति पराग त्यागी के साथ रह रही थीं। रविवार रात करीब 11 बजे उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। पति ने फौरन उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
अस्पताल से शेफाली का शव रात करीब 12:30 बजे अंधेरी स्थित कूपर अस्पताल लाया गया। वहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कूपर अस्पताल की एएमओ (सहायक चिकित्सा अधिकारी) ने पुष्टि की कि मौत के कारण की पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही की जाएगी।‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन
‘कांटा लगा’ से मिली अपार शोहरत

शेफाली जरीवाला ने 2002 में आए सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। उनके बोल्ड लुक, डांस मूव्स, बेली पियर्सिंग और टैटू ने उन्हें रातों-रात ‘कांटा लगा गर्ल’ बना दिया। इस गाने की सफलता ने भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में रीमिक्स कल्चर को एक नई पहचान दी।‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन
टीवी इंडस्ट्री में भी जमाया था नाम

शेफाली ने ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की थी। उनके शांत स्वभाव, बेबाक अंदाज़ और परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा। उन्होंने ‘नच बलिए सीजन 5’ में भी पति पराग त्यागी के साथ भाग लिया था और अपनी दमदार केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया था।‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन
निजी जीवन: अहमदाबाद से मुंबई तक का सफर
शेफाली का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। उनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और माता का नाम सुनीता जरीवाला है। वर्ष 2014 में उन्होंने टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी। सोशल मीडिया पर भी शेफाली की अच्छी फैन फॉलोइंग थी और वह अक्सर अपनी लाइफस्टाइल व एक्टिविटी से जुड़ी पोस्ट साझा करती थीं।‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन
अंतिम जांच रिपोर्ट से मिलेगी मौत की पुख्ता वजह
फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा। उनके असामयिक निधन से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन









