शातिर ठग ‘पंचू’ गिरफ्तार: सस्ता सीमेंट-छड़ का लालच देकर लाखों की चोरी और ठगी का पर्दाफाश!
20 से अधिक वारदातों में शामिल आरोपी, 5 लाख से अधिक का माल बरामद

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर और ठग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है, जो सस्ता सीमेंट और छड़ दिलाने का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाता था। आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचू ने जांजगीर-चांपा जिले के साथ-साथ दुर्ग, बलौदाबाजार, धमतरी और बालोद सहित कुल 20 से अधिक स्थानों पर लाखों रुपए की चोरी और ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 लाख 19 हजार 930 रुपए से अधिक का चोरी का सामान बरामद किया है।
शातिर तरीके से देता था वारदात को अंजाम:
पुलिस के अनुसार, पंचराम निषाद का modus operandi बेहद शातिर था। वह आमतौर पर क्षतिग्रस्त या निर्माणाधीन मकानों को अपना निशाना बनाता था। घर में मौजूद सदस्यों को कम दाम में छड़, सीमेंट या ईंट बेचने का लालच देकर वह बातचीत शुरू करता था। इसके बाद, वह किसी बहाने घर के एक सदस्य को घर से बाहर ले जाता था। जब वह व्यक्ति बाहर चला जाता, तो पंचू वापस उसी घर में जाकर घर में मौजूद दूसरे सदस्य से कहता था, “तुम्हारे रिश्तेदार ने पैसा मंगाया है, सौदा हो गया है।” यह कहकर वह घर में रखी सारी नकदी और जेवर लेकर चंपत हो जाता था। यदि मकान सूना होता, तो वह सीधे सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर फरार हो जाता था।सस्ता सीमेंट-छड़ का लालच देकर लाखों की चोरी और ठगी का पर्दाफाश!
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता:
थाना बिर्रा के ग्राम नकटीडीह और थाना नवागढ़ के ग्राम राछाभांठा में हुई सिलसिलेवार चोरियों के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच करने पर पता चला कि सभी घटनाओं को एक ही हुलिए का व्यक्ति अंजाम दे रहा था, जो अपनी पहचान छिपाने के लिए बिना नंबर प्लेट के वाहन का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिससे उन्हें सरायपाली, जिला महासमुंद निवासी पंचराम निषाद उर्फ पंचू के बारे में जानकारी मिली। वह लगातार अपना ठिकाना बदलकर रहता था और पहचान छिपाने की कोशिश करता था।सस्ता सीमेंट-छड़ का लालच देकर लाखों की चोरी और ठगी का पर्दाफाश!
साइबर सेल की मदद से हुई गिरफ्तारी और बड़े खुलासे:
मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांजगीर साइबर सेल टीम ने सरायपाली, जिला महासमुंद से पंचराम निषाद उर्फ पंचू को घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बिर्रा, नवागढ़ और सरहदी जिलों के अन्य थानों में घटित कई अपराधों को स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने दुर्ग, बलौदाबाजार, धमतरी और बालोद जिलों में भी 17 अन्य ठगी और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।सस्ता सीमेंट-छड़ का लालच देकर लाखों की चोरी और ठगी का पर्दाफाश!
बरामदगी और आगे की कार्रवाई:
आरोपी के कब्जे से कुल 5 लाख 19 हजार 930 रुपए का सामान बरामद किया गया है, जिसमें 1113 ग्राम चांदी के जेवर (कीमत 1 लाख 66 हजार 950 रुपए), 23.950 ग्राम सोने के जेवर (कीमत 2 लाख 96 हजार 980 रुपए), एक स्कूटी (कीमत 50 हजार रुपए) और एक मोबाइल (कीमत 6 हजार रुपए) शामिल हैं।सस्ता सीमेंट-छड़ का लालच देकर लाखों की चोरी और ठगी का पर्दाफाश!
आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचू, पिता गणेश राम निषाद, निवासी ग्राम चंदेली, थाना चंद्रपुर, जिला सक्ती (वर्तमान में संतोषी मंदिर के पास सरायपाली, जिला महासमुंद और ग्राम बड़े टेमरी, थाना बसना, जिला महासमुंद) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी से कई अनसुलझे मामलों का खुलासा हुआ है और जनता ने राहत की सांस ली है।सस्ता सीमेंट-छड़ का लालच देकर लाखों की चोरी और ठगी का पर्दाफाश!









