
NCG News desk Balod:-
बालोद। बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम भैंसमुंडी अलोरी महानदी में संचालित अवैध रेत खदान से एक चैन माउंटेन सहित दो हाइवा को जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 10 दिनों से यहां पर खदान संचालित था। सूचना मिलने पर राजस्व और खनिज विभाग की अलग-अलग टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की है।(अवैध रेत खदान)

देर रात कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा, बालोद के खनिज निरीक्षक शशांक सोनी भी इस टीम में शामिल रहे। देर रात तक खदान में छापेमार कारवाई होने के बाद सैंकड़ों हाइवा रेत भरने के लिए सड़क में खड़े रहे। लगभग 2 बजे सभी हाइवा को वापस भेजा गया। बताया जा रहा है कि आज भी वहां खदान शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, जिस खदान में संयुक्त टीम ने दबिश दी वहां रोजाना 70 से 100 गाड़ियां रेत भरकर जाती थी।(अवैध रेत खदान)

उक्त अवैध रेत खदान से लाखों रुपए के रेत का अवैध परिवहन किया जाता था। यहां काफी लंबे समय बाद खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। जिस दिन देर रात कार्रवाई हुई, उसी दिन जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने कार्रवाई की बात कही थी और रात में ही टीम ने दबिश दी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि खदान संचालित होने की जानकारी मिल रही है। जो लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं खदान संचालित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हम प्रशासन से कार्रवाई करने के लिए चर्चा करेंगे। ये विष्णु देवसाय की सुशासन वाली सरकार है यहां अवैध काम संचालित करने वालों को शय नहीं दिया जाना चाहिए। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णकांत पवार ने कहा कि यहां पर किसी प्रकार का कोई अवैध काम स्वीकार नहीं किया जाएगा। अवैध कामों को लेकर प्रदेश स्तर तक शिकायत किया जाएगा।(अवैध रेत खदान)
और पढ़ें:-
- सिरसा क्षेत्र में चल रहा था अवैध रेत उत्खनन जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर 12 हाईवा जब्त..मौके से सभी फरार; कुंभकर्णी की नींद में सो रहा था खनिज विभाग?
- अवैध रेत खनन को लेकर विधायक धरमजीत सिंह ने कहा, “200 पोकलेन नदी में नहीं होंगे तो मैं दे दूंगा इस्तीफा
- रेत के अवैध उत्खनन पर नहीं लग रही रोक, माफिया के हौसले बुलंद, दोगुने दाम पर बेच रहे हैं रेत
- बालोद जिला प्रशासन के नाक के नीचे फल फूल रहा है अवैध कारोबार, आखिर कौन है इसके लिए जिम्मेदार?
- नियमो को ताक में रखकर बालोद जिले में जगह जगह हो रहा है अवैध ईट भट्ठों का संचालन, कुंभकर्णी की नींद में सोया बालोद जिला प्रशासन









