पेटीएम पर आरबीआई के बैन के बाद,Paytm और Jio की डील को लेकर बड़ा खुलासा

NCG NEWS DESK NEW DELHI :-
पेटीएम पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैन लगाने के बाद से लोगों को डर सता रहा है कि उनका पैसा सेफ रहेगा या नहीं. इस बीच चर्चा है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सविसेस लिमिटेड, पेटीएम के वॉलेट बिजनेस को खरीद सकती है. लेकिन अब इस खबर पर सच का खुलासा हो गया है.
पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और जियो फाइनेंशियल्स ने इस मामले को लेकर अपनी सफाई दे दी है. वैसे चर्चा एचडीएफसी बैंक के पेटीएम को बचाने की भी हो रही है, लेकिन इस बारे में बैंक की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
जियो फाइनेंशियल ने कही ये बात
अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस ने सोमवार को साफ कर दिया कि ‘पेटीएम वॉलेट’ खरीदने को लेकर वह वन97 कम्युनिकेशंस के साथ किसी तरह की बातचीत करने के पक्ष में नहीं है.
शेयर मार्केट को दी डिटेल्स में जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड ने बताया कि इस बारे में जितनी भी खबरें मीडिया में चल रही हैं, वह सभी स्पेक्युलेशन हैं. हम इस तरह की किसी बातचीत में शामिल नहीं है.
पेटीएम ने भी दी अपनी सफाई
इस बीच पेटीएम की तरफ से भी इस बात को लेकर सफाई दे दी गई है. उससे भी शेयर बाजारों ने इसे लेकर क्लेरिफिकेशन मांगा था. पेटीएम ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि जियो फाइनेंशियल के साथ किसी तरह की डील की बात मनगढंत है. इसका कोई आधार नहीं है और ये तथ्यात्मक तौर पर गलत है.
गौरतलब है कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विसेस पर बैन लगा दिया है. पेमेंट्स बैंक ना तो कोई नई जमा स्वीकार कर सकता है, जबकि नए ग्राहक बनाने पर मार्च 2022 से ही रोक लगी हुई है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को मोटा-मोटा 29 फरवरी तक अपने पैसे खर्च करने का समय दिया है.
ये भी पढ़े :-
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









