NCG NEWS DESK देहरादून/उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद स्थित यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के बाद यमुना नदी में स्नान के दौरान पानी के तेज बहाव में एक श्रद्धालु बह गया। राहत बलों ने उसका शव बरामद कर लिया है। उत्तरकाशी के जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र प्रभारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने मंगलवार को बताया कि तहसील बड़कोट के अधीन सुबह 06:20 बजे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसाला के पास यमुनोत्री धाम से दर्शन करने के पश्चात, यमुना नदी में नहाते समय अचानक पैर फिसलने से भाव साहब (42) पुत्र श्याम लाल, ग्राम दोदल, तहसील बाजपुर, जिला औरंगाबाद, महाराष्ट्र की नदी में बहने जाने के कारण मृत्यु हो गई।
पुलिस, एसडीआरएफ तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा श्रद्धालु के शव को खरादी के पास बरामद किया गया। पुलिस द्वारा शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र l, बड़कोट लाया गया है जिसकी पंचनामा की कार्रवाई गतिमान है।