
छत्तीसगढ़ : DMF घोटाला: EOW की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार के घर से अहम दस्तावेज जब्त. छत्तीसगढ़ में जिला खनिज फाउंडेशन (DMF) घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रदेश के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक अंतर्गत सिर्री गांव में ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी के घर भी EOW की टीम ने दबिश दी।
मिली जानकारी के अनुसार, EOW की टीम बुधवार सुबह करीब 7 बजे दो वाहनों में लगभग 8 सदस्यों के साथ ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी के घर पहुंची। टीम ने मुख्य गेट पर दो सिपाहियों को तैनात कर घर के भीतर करीब 5 घंटे तक गहन छानबीन की। इस दौरान अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए, जिन्हें वे अपने साथ एक लाल पोटली में लेकर रवाना हो गए। DMF घोटाला: EOW की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार के घर से अहम दस्तावेज जब्त
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई DMF घोटाले से जुड़ी अनियमितताओं की जांच का हिस्सा है। हाल ही में प्रदेश के कई अन्य जिलों, खासकर रायपुर में भी इस प्रकरण से जुड़ी दो जगहों पर छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई से घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। EOW और ACB की इस संयुक्त कार्रवाई से खनिज घोटाले के परतें खुलने की उम्मीद है। DMF घोटाला: EOW की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार के घर से अहम दस्तावेज जब्त









