ईडी का बड़ा एक्शन: पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की 10 अरब की चीनी मिलें कुर्क

बसपा नेता पर शिकंजा, यूपी में शुगर मिल घोटाले की जांच तेज
लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बसपा के पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल और उनके रिश्तेदारों की 10 अरब रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। लखनऊ जोनल टीम ने गुरुवार को यूपी के बैतालपुर, भटनी और शाहगंज में स्थित तीन बंद चीनी मिलों को जब्त किया। ईडी का बड़ा एक्शन: पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की 10 अरब की चीनी मिलें कुर्क
कुर्क की गई चीनी मिलें
ईडी ने तीन कंपनियों की संपत्तियां जब्त की हैं:
✅ मेलो इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड
✅ डायनैमिक शुगर प्राइवेट लिमिटेड
✅ हनीवेल शुगर प्राइवेट लिमिटेड
इन कंपनियों के जरिए यूपी में चीनी मिलों के अधिग्रहण में धोखाधड़ी की गई थी। ईडी का बड़ा एक्शन: पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की 10 अरब की चीनी मिलें कुर्क
क्या है पूरा मामला?
➡️ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर की थी जांच
➡️ आरोप था कि नीलामी प्रक्रिया में गड़बड़ी कर कम कीमत पर शुगर मिलें खरीदी गईं
➡️ इकबाल और उनके सहयोगियों पर धोखाधड़ी कर संपत्ति हथियाने का आरोप
➡️ ईडी ने जांच शुरू कर 10 अरब की संपत्ति कुर्क की ईडी का बड़ा एक्शन: पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की 10 अरब की चीनी मिलें कुर्क
घोटाले में और क्या खुलासा हुआ?
ईडी की जांच में सामने आया कि
✅ चीनी मिलों का मूल्यांकन जानबूझकर कम किया गया
✅ धोखाधड़ी से नीलामी में अधिग्रहण किया गया
✅ सरकारी संपत्तियों की बड़ी हेराफेरी हुई
ईडी की कार्रवाई से क्या होगा?
✔️ घोटाले में लिप्त लोगों पर कानूनी शिकंजा
✔️ जब्त संपत्ति से सरकारी नुकसान की भरपाई
✔️ भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई का संकेत









