NCG NEWS DESK Bhilai :-
छत्तीसगढ़ के आज सुबह से ही EOW की छापामार कार्रवाई चल रही है। गौतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कथित कोयला और शराब सहित विभिन्न घोटालों की जांच कर रही
इसी दौरान राज्य सरकार की एजेंसी ईओडब्ल्यू- एसीबी ने आज छापा मार कार्रवाई की है। ब्यूरो ने यह छापा भिलाई में दो अलग-अलग स्थानों पर मारा है। जिन लोगों के यहां छापा पड़ा है उन्हें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी बताया जा रहा है। हालाकिं अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये छापे किस मामले में मारे गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू- एसीबी की टीम ने आज तड़के न्यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दाबिश दी है। खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां कार्यवाही चल रही है। बताया जा रहा है कि बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी।
बताते चले कि ईओडब्ल्यू- एसीबी फिलहाल शराब मामले की जांच कर रही है। इस मामले में ब्यूरो कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट के निर्देश पर दोनों के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार भिलाई में छापा अरविंद सिंह और अनवर ढेबर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मारे गए हैं।
ये भी पढ़े ;-
- भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का लगेगा डेरा, अमित शाह,राजनाथ सिंह सहित राहुल गांधी करेंगे चुनावी सभा
- तमिलनाडु : पीएमके नेता का भविष्य देख किया जीत का दावा; तोता लेकर सड़क किनारे भविष्य बताने वाला 2 ज्योतिषी गिरफ्तार
- हैवानियत की हद पार, अपनी हवस मिटाने की खातिर बकरी से किया रेप, इतने में आरोपी का मन नहीं भरा तो बकरी का गला मोड़कर उतारा मौत के घाट