कांग्रेस बैठक में गरमाया माहौल, भूपेश बघेल बोले – “मलाई सभी ने खाई, मुंह खुलवाओगे क्या?”

सचिन पायलट की मौजूदगी में भड़के भूपेश बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान तेज होती जा रही है। रायपुर में आयोजित प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में बड़ा विवाद देखने को मिला। कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में जब वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू ने पार्टी की हार का कारण बताया, तो भूपेश बघेल भड़क उठे।
धनेन्द्र साहू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करती रही, जिससे पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इस पर भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा –
? “मलाई सभी ने खाई है, कौन-कौन से नेता और कार्यकर्ता ने खाई है, मेरा मुंह मत खुलवाओ।”
बघेल के इस बयान के बाद माहौल गरमा गया और धनेन्द्र साहू ने तुरंत माफी मांगते हुए चुप्पी साध ली। कांग्रेस बैठक में गरमाया माहौल, भूपेश बघेल बोले – “मलाई सभी ने खाई, मुंह खुलवाओगे क्या?”
बघेल के रवैए से नाराज वरिष्ठ नेता, महंत गुट कर रहा रणनीति तैयार
सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरणदास महंत अब भूपेश बघेल के खिलाफ नया गुट तैयार कर रहे हैं। बस्तर से लेकर सरगुजा तक कई नेताओं को साथ लाकर बघेल को कमजोर करने की रणनीति बनाई जा रही है। पार्टी के अंदर ही बघेल को कांग्रेस के लिए कांटा बताया जा रहा है। कांग्रेस बैठक में गरमाया माहौल, भूपेश बघेल बोले – “मलाई सभी ने खाई, मुंह खुलवाओगे क्या?”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप – मलाई भूपेश गुट ने खाई
भूपेश बघेल के “मलाई खाने” वाले बयान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पलटवार किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि असली मलाई तो भूपेश गुट के नेताओं ने खाई, जबकि जमीनी कार्यकर्ताओं को कुछ भी नहीं मिला। कांग्रेस बैठक में गरमाया माहौल, भूपेश बघेल बोले – “मलाई सभी ने खाई, मुंह खुलवाओगे क्या?”
सचिन पायलट का संदेश – “कौन रहेगा, कौन नहीं, इसकी चिंता मत करो”
बैठक के दौरान सचिन पायलट ने नेताओं को साफ संदेश दिया कि सभी अपने पदों पर रहते हुए कांग्रेस के लिए काम करें। उन्होंने कहा –
? “कौन रहेगा और कौन नहीं, इसकी चिंता छोड़ दो, पार्टी के लिए काम करो।” कांग्रेस बैठक में गरमाया माहौल, भूपेश बघेल बोले – “मलाई सभी ने खाई, मुंह खुलवाओगे क्या?”









