व्यापार

IIT की पढ़ाई छोड़ी, 19 की उम्र में अशनीर ग्रोवर के साथ बनाया BharatPe, अब 27 में बने सबसे युवा अरबपति!

 IIT की पढ़ाई छोड़ी, 19 की उम्र में अशनीर ग्रोवर के साथ बनाया BharatPe, अब 27 में बने सबसे युवा अरबपति!

जब जुनून सपनों से बड़ा हो, तो उम्र और डिग्रियां महज एक पड़ाव बनकर रह जाती हैं। यह कहानी है शाश्वत नकरानी की, जिन्होंने IIT दिल्ली की पढ़ाई बीच में छोड़कर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और आज मात्र 27 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा और सक्रिय धन सृजनकर्ता (Wealth Creator) बन गए हैं। 360 ONE वेल्थ हुरुन इंडिया की ताजा लिस्ट में उनका नाम इस खास उपलब्धि के साथ दर्ज हुआ है।19 की उम्र में अशनीर ग्रोवर के साथ बनाया BharatPe

WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!

IIT की पढ़ाई बीच में छोड़ी, 19 की उम्र में देखा बड़ा सपना

गुजरात के भावनगर में जन्मे शाश्वत की रगों में बचपन से ही टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का खून दौड़ता था। अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने JEE परीक्षा पास की और देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT दिल्ली में टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया। लेकिन तीसरे वर्ष में आते-आते उनके उद्यमी मन ने एक बड़ी छलांग लगाने का फैसला किया। साल 2018 में, जब वह केवल 19 साल के थे, उन्होंने अशनीर ग्रोवर के साथ मिलकर एक ऐसे स्टार्टअप की नींव रखी, जिसने भारत में डिजिटल पेमेंट की परिभाषा ही बदल दी- ‘भारतपे’ (BharatPe)।19 की उम्र में अशनीर ग्रोवर के साथ बनाया BharatPe

करोड़ों व्यापारियों की समस्या को बनाया अवसर

उस दौर में भारत में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन छोटे दुकानदार और किराना व्यापारी तकनीकी जटिलताओं और हर ट्रांजेक्शन पर लगने वाले शुल्क (MDR) के कारण इससे दूर भागते थे। शाश्वत ने इसी समस्या में एक बहुत बड़ा अवसर देखा। उन्होंने एक ऐसा पेमेंट सिस्टम बनाया जो QR कोड पर आधारित था और व्यापारियों के लिए पूरी तरह मुफ्त था। BharatPe ने व्यापारियों को बिना किसी शुल्क के सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करने की सुविधा दी, जो एक गेम-चेंजर साबित हुआ।19 की उम्र में अशनीर ग्रोवर के साथ बनाया BharatPe

आसान नहीं थी राह, फंडिंग से भरोसे तक की चुनौती

शुरुआती दिनों में BharatPe के लिए सफर आसान नहीं था। बाजार में पहले से मौजूद दिग्गजों के बीच अपनी जगह बनाना, निवेशकों से फंडिंग जुटाना और सबसे बढ़कर, देश के करोड़ों व्यापारियों का भरोसा जीतना एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन शाश्वत के दृढ़ संकल्प और उनकी टीम की अथक मेहनत रंग लाई और BharatPe ने तेजी से बाजार में अपनी पकड़ बना ली।19 की उम्र में अशनीर ग्रोवर के साथ बनाया BharatPe

कौन हैं शाश्वत नकरानी?

  • जन्म: भावनगर, गुजरात

  • शिक्षा: IIT दिल्ली (ड्रॉपआउट)

  • कंपनी: भारतपे (BharatPe) के सह-संस्थापक

  • उपलब्धि: 27 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा सक्रिय धन सृजनकर्ता (Youngest Active Wealth Creator)

  • नेटवर्थ: 360 ONE वेल्थ हुरुन इंडिया लिस्ट के अनुसार, 5 बिलियन रुपये से अधिक।

आज शाश्वत नकरानी भारत के उन युवा उद्यमियों के लिए एक मिसाल हैं, जो लीक से हटकर सोचने और बड़े जोखिम उठाने का साहस रखते हैं।19 की उम्र में अशनीर ग्रोवर के साथ बनाया BharatPe

Related Articles

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE
सैकड़ो वर्षो से पहाड़ की चोटी पर दिका मंदिर,51 शक्ति पीठो में है एक,जानिए डिटेल्स शार्ट सर्किट की वजह से फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी आग महेश नवमी का माहेश्वरी समाज से क्या है संबंध? भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से कर सकता है बाहर बिना कुछ पहने सड़को पर निकल गई उर्फी जावेद , देखकर बोले फैंस ये क्या छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल एक जुलाई से बदलने वाला है IPC, जाने क्या होने जा रहे है बदलाव WhatsApp या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नहीं दिया जा सकता धारा 41ए CrPC/धारा 35 BNSS नोटिस The 12 Best Superfoods for Older Adults Mother died with newborn case : महिला डॉक्टर समेत 2 नर्सों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज