NCG NEWS DESK RAIPUR :-
प्रधानमंत्री मोदी के आज छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा हैं कि, पीएम मोदी आज झूठ बोलने आ रहे हैं. वैसे ही आज छत्तीसगढ़ में मौसम खराब है साथ ही बस्तर में आज जुमले की बारिश आज सुबह से ही रही है. इसके अलावा पीसी सीदीपक बैज ने बीजेपी पार्टी के लोकसभा प्रभारी नितिन नबीन के दिए गए बयान और उनके द्वार किए गए सवाल पर भी इस दौरान पलटवार किया है.पीएम मोदी के प्रदेश बस्तर दौरे को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा है कि बस्तर की जनता प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पार्टी को विशेष रूप से अच्छे से समझ गई है. बस्तर की जनता से विधानसभा चुनाव पर झूठ बोलकर चले गए हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में आज वैसे भी मौसम पहले से खराब है. ऐसे में आज बस्तर में जुमले की बारिश होने वाली है. छत्तीसगढ़ में इस बार हम बीजेपी से भी अधिक सीट जीतेंगे.
नितिन नवीन के सवाल पर पलटवार :
इसके साथ ही उन्होंने झीरम घाटी पर बीजेपी के लोकसभा प्रभारी नितिन नवीन के सवाल पर इस दौरान पलटवार करते हुए बैज ने कहा हैं कि, झीरम की घटना पर शुरुआत से ही NIA जांच हो रही थी. हमारी सरकार जब जांच कर रही है तो एनआईए ने पूरा सबूत क्यों नही दिया हैं.सरकार ने इस पर कई बार इनसे मांग की लेकिन इसके बहुत से सबूत मिटा दिए गए है. यह क्या NIA के रिपोर्ट है या फिर यह न्यायिक जांच की रिपोर्ट है. नितिन नवीन को यह पहले स्पष्ट करना चाहिए. साथ ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के तैयारी के संदर्भ में पीसीसी चीफ ने कहा कि सिर्फ बस्तर ही क्यों हम 11 सीट जीतने के लिए भी काम कर रहे हैं. बस्तर भी हम जीतेंगे. छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट भी जीतने के लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़े :-