अवैध कबाड़ के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह जगहों पर एक साथ छापेमारी, लाखों का माल जब्त

रायगढ़: अवैध कबाड़ पर पुलिस का शिकंजा, लाखों का माल जब्त
रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पूंजीपथरा थाना पुलिस ने बीट प्रणाली को मजबूत करते हुए एक ही समय में छह स्थानों पर छापेमारी कर अवैध कबाड़ कारोबार का भंडाफोड़ किया।
डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में लाखों रुपये मूल्य का कबाड़ जब्त किया गया और कई आरोपी गिरफ्तार किए गए। अवैध कबाड़ के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह जगहों पर एक साथ छापेमारी, लाखों का माल जब्त
छह स्थानों पर एक साथ कार्रवाई, जब्त हुआ लाखों का कबाड़
✅ राजेश उरांव (45 वर्ष) – 1 टन लोहे-टीने का कबाड़ (₹25,000)
✅ शैय्यद अली (30 वर्ष) – 2 टन कबाड़ (₹50,000)
✅ गुफ्रान अंसारी (24 वर्ष) – माजदा ट्रक (CG13AV 3986) में 5.3 टन कबाड़ (₹1,25,000)
✅ भूपेंद्र लहरे (29 वर्ष) – 06 चक्का ट्रक (CG04NR 6293) में 11.2 टन कबाड़ (₹3,92,000)
✅ जुनेद अहमद (24 वर्ष) – 12 चक्का ट्रक (CG13AH 1068) में 11.9 टन कबाड़ (₹2,90,000)
✅ रतनदास महंत (35 वर्ष) – 06 चक्का आईचर (CG04 JD 5794) में 10 टन कबाड़ (₹3,00,000)
? कुल जब्त कबाड़: 33.4 टन
? कुल कीमत: ₹11 लाख से अधिक
अवैध कबाड़ कारोबारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
? पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 35 (क) बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
? यह कार्रवाई अवैध कारोबारियों के लिए बड़ा संदेश है, पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी। अवैध कबाड़ के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह जगहों पर एक साथ छापेमारी, लाखों का माल जब्त
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी।
टीम में शामिल अधिकारी:
✔ उपनिरीक्षक विजय एक्का
✔ सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार
✔ प्रधान आरक्षक नंदसाय कंवर
✔ आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, ओमप्रकाश तिवारी, उमाशंकर भगत आदि
पुलिस की यह सख्त कार्रवाई अवैध कबाड़ माफियाओं के खिलाफ एक सख्त संदेश है। पूंजीपथरा पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित किया जा सके। अवैध कबाड़ के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह जगहों पर एक साथ छापेमारी, लाखों का माल जब्त









