
NCG NEWS DESK INDORE :-
मध्य प्रदेश के इंदौर से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां पूर्व प्रेमी ने अपने 7 दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इधर, शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। अभी तक पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही बाकि दो की अभी भी तलाश जारी है।
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की घटना
पुलिस को बयान देते हुए पीड़िता ने बताया कि उसकी अंकित कदम से दोस्ती थी और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसके परिवार वालो ने उसकी शादी कही और कर दी। जिससे अंकित काफी नाराज रहता था और इसी वजह से उसने मुझे दिनदहाड़े अगवा किया और दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। इसके साथ ही पीड़िता ने आगे कहा कि आरोपितों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया है। जिसे बार बार वायरल करने की धमकी देता है। बता दें कि ये घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित 60 फीट रोड की है।
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वही इस घटना की जानकारी देते हुए टीआइ अनिल गुप्ता ने बताया कि घटना करीब छह महीने पुरानी बताई गई है। पीड़िता दोपहर करीब ढाई बजे ससुराल से मां के घर जा रही थी। 60 फीट रोड से आरोपित अंकित साथियों के साथ आया और युवती का अपहरण कर लिया और किसी आइडीए की जर्जर इमारत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित के शिकायत के बाद आरोपी अंकित सहित उनके 6 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही विशाल लंगड़ा चकरानी निवासी 60 फीट रोड, मिथुन राठौर निवासी विदुर नगर, विशाल लाल मुंडिया उर्फ मास उर्फ दीपक धुरंदर निवासी बुद्धनगर, रवि राठौर निवासी ई-सेक्टर सुदामानगर और विशाल पंवार निवासी डाक-तार कालोनी को गिरफ्तार किया। दो आरोपित बिल्ला उर्फ रोहित व राधे बंजारा फरार हैं।
ये भी पढ़े :-
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









