एंबुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 78 किलो माल जब्त, तीन तस्कर गिरफ्त में

? एंबुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 78 किलो माल जब्त, तीन तस्कर गिरफ्त में
? मोतिहारी में तस्करी का नया तरीका उजागर
बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी का नया और चौंकाने वाला तरीका उजागर किया है। अब तस्कर एंबुलेंस का दुरुपयोग कर नशे की खेप ढो रहे हैं। रविवार को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 78 किलो गांजा बरामद किया है।एंबुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी का भंडाफोड़
? एंबुलेंस में छिपाकर लाया जा रहा था गांजा
यह कार्रवाई हरपुर थाना क्षेत्र के बड़वा पेट्रोल पंप के पास की गई। पुलिस ने जब एक एंबुलेंस को रोका और तलाशी ली, तो उसमें नेपाल से लाया गया भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया था।एंबुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी का भंडाफोड़
?♂️ तीन तस्कर गिरफ्तार, लंबे समय से थे पुलिस की रडार पर
पुलिस ने मौके से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- जाकिर खान, निवासी – हरदिया, रक्सौल
- कादर खान, निवासी – हरदिया, रक्सौल
- आशुतोष कुमार, निवासी – मुजफ्फरपुर
तीनों आरोपी पेशेवर तस्कर हैं और काफी समय से इस अवैध धंधे में लिप्त थे।
? मरीजों की एंबुलेंस से चल रहा था नशे का खेल
पुलिस के मुताबिक, गांजा जिस एंबुलेंस में लाया जा रहा था, वह सदर अस्पताल, मुजफ्फरपुर की थी, जिसका उपयोग आमतौर पर मरीजों को लाने-ले जाने के लिए होता है। चालक आशुतोष कुमार के पास से उसका पहचान पत्र भी मिला है।एंबुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी का भंडाफोड़
?️♂️ एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने मारा छापा
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने किया। तस्करों से पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि वे नेपाल से गांजे की खेप लाकर बिहार समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे।एंबुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी का भंडाफोड़
? लाखों की कीमत, लगातार तीसरी बड़ी बरामदगी
बरामद गांजे की कीमत लाखों में आंकी गई है। यह मोतिहारी जिले में गांजे की लगातार तीसरी बड़ी बरामदगी है, जिससे साफ होता है कि तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबे बार-बार नाकाम हो रहे हैं।
✅ कार्रवाई जारी, नेटवर्क की पड़ताल
फिलहाल पुलिस तस्करी नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने में जुटी है। एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है और तीनों तस्करों से आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।एंबुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी का भंडाफोड़









