42 लाख की ऑनलाइन ठगी: गुजरात के तीन ठग गिरफ्तार

व्यापारियों को बनाया शिकार
बिलासपुर: पुलिस ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 42 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने धरमजयगढ़ के एक व्यापारी को 3 करोड़ 48 लाख 40 हजार रुपए का मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी की। इस कार्रवाई में रेंज के IG डॉ संजीव शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 42 लाख की ऑनलाइन ठगी: गुजरात के तीन ठग गिरफ्तार
धोखाधड़ी की शिकायत
धरमजयगढ़, रायगढ़ निवासी आनंद अग्रवाल (45 वर्ष) ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उन्हें 3,48,40,000 रुपए का मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 41,06,524 रुपए ठगा गया। इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और साइबर थाना बिलासपुर को जांच के लिए सौंपा गया। 42 लाख की ऑनलाइन ठगी: गुजरात के तीन ठग गिरफ्तार
तकनीकी विश्लेषण से मिली जानकारी
जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से पता चला कि आरोपी गुजरात के अहमदाबाद, मेहसाणा, खैरालू, मण्डाली और नानीहिरवानी के निवासी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उप निरीक्षक अजय वारे के नेतृत्व में एक टीम को गुजरात रवाना किया गया। 42 लाख की ऑनलाइन ठगी: गुजरात के तीन ठग गिरफ्तार
आरोपियों की गिरफ्तारी
टीम ने लगातार पांच दिनों तक अहमदाबाद और मेहसाणा में कैंप कर आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हितेष भाई पटेल, मनीश पटेल और ठाकोर सचिन कुमार शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर ठगी करने की बात स्वीकार की और फर्जी सीम व बैंक खातों के इस्तेमाल का भी कबूल किया। 42 लाख की ऑनलाइन ठगी: गुजरात के तीन ठग गिरफ्तार
न्यायिक कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें बिलासपुर लाया गया। अब उन्हें बिलासपुर की अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में अनुज कुमार (अति. पुलिस अधीक्षक) और अन्य पुलिस अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। 42 लाख की ऑनलाइन ठगी: गुजरात के तीन ठग गिरफ्तार









