जशपुर में बाइकों के फर्जी दस्तावेज से लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

जशपुर (छत्तीसगढ़): पुलिस ने जशपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए वाहनों का फाइनेंस कर बेचने वाले रैकेट का खुलासा किया है। कोतबा पुलिस ने इस मामले में शाहरूख खान और वसीम अकरम को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 10 बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। मामले का खुलासा तब हुआ जब कोतबा निवासी आशीष शर्मा को उनके नाम पर फाइनेंस की गई एक बुलेट मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन बुक मिला, जबकि उन्होंने ऐसा कोई वाहन खरीदा ही नहीं था। जशपुर में बाइकों के फर्जी दस्तावेज से लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
ठगी का मास्टरमाइंड और उसके साथी गिरफ्तार
जांच में पता चला कि शाहरूख खान और वसीम अकरम ने धोखे से आशीष शर्मा के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर वाहन फाइनेंस कराया और उसे बेच दिया। साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरूख खान को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर अंबिकापुर और सूरजपुर के विभिन्न स्थानों से 10 बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जब्त की गई। शाहरूख खान और वसीम अकरम ने अपने अपराध को कबूल किया है। जशपुर में बाइकों के फर्जी दस्तावेज से लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
पुलिस की सख्ती से होगा रैकेट का सफाया
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (एसडीओपी) को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दस्तावेजों का फर्जीवाड़ा कर वाहन फाइनेंस और विक्रय का यह मामला संगीन है और इसमें शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। शाहरूख खान पर पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं। जशपुर में बाइकों के फर्जी दस्तावेज से लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









