-
जगन्नाथपुरी मंदिर के खुलेंगे चारो द्वार, नई सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला
-
‘मंदिर के द्वार खोलना BJP के चुनावी घोषणा पत्र में था’
NCG News desk Puri:-
माझी ने बताया, ‘राज्य सरकार ने सभी मंत्रियों की उपस्थिति में जगन्नाथ पुरी के सभी चारों द्वार खोलने का फैसला लिया गया है। इससे भक्तों को चारों द्वारों से मंदिर तक पहुंचने को मिलेगा।’
पिछली बीजू जनता दल सरकार ने कोरोना महामारी के बाद से ही मंदिर के चारों द्वार बंद कर दिए थे और श्रद्धालु एक ही द्वार से प्रवेश कर सकते हैं। काफी समय से ही भक्तों की मांग थी कि सभी द्वार खोले जाएं।