भिलाई में बदमाशों के खिलाफ बड़ा एक्शन, आधी रात गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों के घर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
भिलाई के सेक्टर 6 में बीते मंगलवार की देर रात सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम से 50 मीटर की दूरी पर दो युवकों पर गोली चला दी गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वारदात का मुख्य आरोपी अमित जोश अभी भी फरार है।
- जिला पुलिस प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन की संयुक्त कार्रवाई
- एक दर्जन किराएदारों को भी दे रखा था अवैध कब्जे का मकान
- बीएसपी के क्वार्टर में अवैध कब्जा कर रहता था अमित जोश
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस कंट्रोल रूम से 50 मीटर की दूरी पर मंगलवार की देर रात गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी अमित जोश के सेक्टर 6 स्थित मकान में शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया गया। अमित जोश बीएसपी के क्वार्टर में अवैध कब्जा कर रहता था और उसने वहां पर चार कमरों का अतिरिक्त निर्माण भी कर लिया था।
इसके अलावा, उसने एक दर्जन लोगों को अवैध कब्जे वाले आवास को किराए पर भी दे रखा था। संयुक्त कार्रवाई के तहत इन सभी आवासों को आज खाली करा दिया गया। इतना ही नहीं, इन आवासों के बिजली और नल कनेक्शन काटने के साथ ही दरवाजे और खिड़कियां भी उखाड़ दी गईं। बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला
बीते मंगलवार की देर रात सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम से 50 मीटर की दूरी पर दो युवकों पर गोली चला दी गई थी। विश्रामपुर निवासी इन दोनों युवकों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अमित जोश अब तक फरार है। अमित जोश और एक अन्य आरोपी सागर बाग की तलाश में पुलिस छापा मार कार्रवाई कर रही है।
इधर, अमित जोश के सेक्टर 6, सड़क 31, ब्लॉक 1F स्थित निवास पर आज सुबह से बड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई। बताया जाता है कि अमित जोश जिस मकान में रह रहा था वह अवैध कब्जे का था और उसने सामने चार कमरों का अतिरिक्त निर्माण भी कर लिया था।
दर्जनभर से अधिक किरायेदार रखा
जानकारी के अनुसार, अमित जोश ने बीएसपी के उक्त कंडम घोषित ब्लॉक पर ही अवैध कब्जा कर लिया था और उसने इस ब्लॉक के आवासों को किराए पर दे रखा था। अमित जोश आदतन बदमाश था, इस वजह से कोई उसका विरोध करने से कतराता था। आज जब संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई, तो इन किराए वाले आवासों को भी खाली कर दिया गया।
एक नजर भिलाई में बढ़ते अपराध की ओर
संपूर्ण भिलाई सेक्टर एवं जितने जगह भी भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के क्वार्टर व डैमेज क्वार्टर एवं बीएसपी की खाली जमीन है वहा पर बहुत सारे अपराधी लोग फल फूल रहे है। इन लोगो को बड़ी ही आसानी से मुफ्त में अवैध कब्जे का मकान, बिजली, पानी मिल ही रहा है। अब रही बात दैनिक गुजारे की तो उनके लिए दो नंबर का व्यवसाय तो है ही जैसे गांजा,जुआ, शराब, आदि आदि…इतना ही नहीं इन जैसे लोग किसी के साथ लूट पाट करने एवं किसी को जान से मारने में जरा भी नहीं घबराते है। ऐसी घटना पहली बार नहीं हो रही है ऐसी घटनाओं के अनेकों उदाहरण है।
ना जाने कहा से आए ये लोग, जिनका भिलाई में बड़ी ही आसानी से वोटर आईडी कार्ड बन जाता है, राशन कार्ड बन जाता है, बीएसपी का क्वॉर्टर भी मिल जाता है,कही मंदिर बनाकर कब्जा कर लेते है लेकिन बीएसपी प्रबंधन तमाशा देखते रहती है। जब कोई बड़ी घटना घटती है तब वे कुंभकर्णी की नींद से जागते है। अगर पहले ही अवैध कब्जे को मुक्त करा दिया जाता तो अपराधियों को शायद भिलाई में ठिकाना नहीं मिलता। आज भी अगर भिलाई के सेंट परसेंट बीएसपी क्वॉर्टर, डैमेज क्वार्टर एवं खाली जमीन को देख जाए तो सैकड़ों लोग आज भी अवैध कब्जा कर सालो से रह रहे है तो क्या बीएसपी प्रबंधन, नगर निगम को दिखाई नही देता। आज इन्ही सब तमाम वजहों से भिलाई अपराधगढ़ बनते जा रहा है। बीएसपी एवं नगर निगम।को चाहिए की तमाम क्वॉर्टर की त्वरित जांच कर कब्जा मुक्त करे तभी भिलाई में चैन अमन और शांति कायम हो सकती है।
भिलाई के अधिकांश अपराधी UP, बिहार, झारखंड, उड़ीसा से
भिलाई में होने वाले अपराध जैसे चोरी, डकैती, लूट, मर्डर गांजा, सट्टा, जुआ, अवैध कब्जा इत्यादि क्राइम को अंजाम देने वाले अधिकांश अपराधियो का लिंक UP, बिहार, झारखंड, उड़ीसा से है।