
सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही थी ठगी
बिहार के नवादा जिले में प्ले बॉय सर्विस और बेबी बर्थ सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले एक साइबर गैंग का पर्दाफाश हुआ है।
WhatsApp Group   Join Now 
Facebook Page  Follow Now 
YouTube Channel Subscribe Now 
Telegram Group  Follow Now 
Instagram Follow Now 
Dailyhunt Join Now 
Google News Follow Us!
- नवादा पुलिस ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
- ये ठग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब जैसे नामों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर लोगों को फंसाते थे।
- इन आरोपियों का मकसद लोगों को नकली नौकरी और आकर्षक कमाई का लालच देकर ठगी करना था।
कैसे करते थे ठगी?
- नौकरी का झांसा:
- आरोपी देशभर के अलग-अलग राज्यों में लोगों को कॉल कर कहते थे कि निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करना एक खास नौकरी है।
- इस काम के बदले 5 लाख रुपये तक का भुगतान देने का वादा किया जाता था।
- यदि बच्चा नहीं होता, तो भी 50 हजार रुपये देने का लालच दिया जाता।
 
- रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ठगी:
- जब कोई इस फर्जी जॉब के लिए तैयार हो जाता, तो उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 रुपये से 20,000 रुपये तक वसूले जाते थे। प्ले बॉय सर्विस के नाम पर ठगी: नवादा पुलिस ने साइबर ठगों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
 
पुलिस ने कैसे पकड़ा?
- पुलिस ने छापेमारी में आरोपियों के पास से 6 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए।
- इन मोबाइलों में व्हाट्सएप चैट्स, फोटो, ऑडियो रिकॉर्डिंग, और बैंक ट्रांजैक्शन के प्रमाण मिले।
- गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- राहुल कुमार (19)
- भोला कुमार (20)
- प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार (20)
 
- ये सभी नवादा जिले के कहुआरा गांव के निवासी हैं। प्ले बॉय सर्विस के नाम पर ठगी: नवादा पुलिस ने साइबर ठगों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
पुलिस की जांच जारी
- पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को ठगा है।
- यह भी जांच हो रही है कि क्या इनका नेटवर्क देश के अन्य हिस्सों में सक्रिय है। प्ले बॉय सर्विस के नाम पर ठगी: नवादा पुलिस ने साइबर ठगों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
ऐसे झांसे से रहें सतर्क
पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि किसी भी फर्जी विज्ञापन या लालच भरी कॉल से बचें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर भुगतान करने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांचें। प्ले बॉय सर्विस के नाम पर ठगी: नवादा पुलिस ने साइबर ठगों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









