
CGMSC घोटाले में ED का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, सप्लायर शशांक चोपड़ा की 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क
CGMSC घोटाले में ED का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, सप्लायर शशांक चोपड़ा की 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) घोटाले में एक बड़ी कार्रवाई की है। मामले के मुख्य आरोपी और दवा सप्लायर शशांक चोपड़ा और उनके परिवार के सदस्यों की 40 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को अटैच कर लिया गया है। ED ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कार्रवाई का खुलासा किया।
बैंक खाते, FD और शेयर सब कुछ किया गया अटैच
ED द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों में बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये, फिक्स डिपॉजिट (FD), डीमैट खातों में रखे शेयर, कई वाहन और अन्य कीमती सामान शामिल हैं। यह कार्रवाई 30 और 31 जुलाई को शशांक चोपड़ा, उनके परिवार और मामले से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के 20 ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद हुई है। छापेमारी के दौरान बरामद हुए आपत्तिजनक दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच के आधार पर इन संपत्तियों को अटैच किया गया है।CGMSC घोटाले में ED का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, सप्लायर शशांक चोपड़ा की 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क
660 करोड़ के घोटाले में जेल में है चोपड़ा
यह मामला CGMSC में चिकित्सा उपकरणों और री-एजेंट की खरीद में हुए 660 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है। राज्य की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने इस मामले में सप्लायर कंपनी मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा के साथ-साथ पांच सरकारी अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। EOW इस मामले में 18,000 पन्नों की चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर चुकी है।CGMSC घोटाले में ED का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, सप्लायर शशांक चोपड़ा की 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क
विधानसभा में गूंजा था मामला, सिंडिकेट बनाकर हुआ घोटाला
यह घोटाला इतना बड़ा था कि इसकी गूंज छत्तीसगढ़ विधानसभा तक में सुनाई दी थी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सदन में यह स्वीकार किया था कि बड़े पैमाने पर अनुपयोगी उपकरणों की खरीदी की गई थी और इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत थी। राज्य सरकार के निर्देश पर EOW ने कार्रवाई शुरू की थी और तीन IAS अधिकारियों से भी पूछताछ की थी। बाद में, सिंडिकेट बनाकर किए गए इस संगठित घोटाले की जांच ED ने अपने हाथ में ले ली और अब यह बड़ी कार्रवाई की है।CGMSC घोटाले में ED का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, सप्लायर शशांक चोपड़ा की 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क









