बालोद जिला में पहली बार गुंडदेही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकोसा में मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को सरपंच द्वारा भोज खिलाकर इस पहल की शुरुआत की

NCG NEWS DESK : गुंडरदही विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं संसदीय सचिव के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सिकोसा के सरपंच आरोप चंद्राकर ने पहली बार गुंडदेही ब्लॉक में इस पहल की शुरुआत की जहां मनरेगा मजदूरों के कार्य से बहुत ही उत्साहित होकर सरपंच द्वारा भोज खिलाकर मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया ऐसा ही गुंडदेही ब्लॉक में हर पंचायत हर ब्लॉक के अंतर्गत मजदूरों के कार्य का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करें तो हमेशा उत्साहित रहेंगे|
वही सिकोसा सरपंच आरोप चंद्राकर का कहना है कि हमारा हमेशा प्रयास रहेगा की हमारे बीच मजदूर भाइयों एवं बहनों के हित में शासन के हर नियमों और योजनाओं का लाभ मिलता रहेपंचायत सचिव कहते हैं कि हमारे पंचायत में इस पहल की शुरुआत की गई जिससे मजदूरों का मनोबल बढ़ता रहेगा|
वही पंचायत के मनरेगा रोजगार सहायक भी कहते हैं कि हमारे यहां पंचायत में लगभग 450 से लेकर 500 लोगों द्वारा मनरेगा के कार्य को करते हैं आज बहुत ही सौभाग्य की बात है कि इस पंचायत में सरपंच द्वारा 400 से 500 लोगों को उनके कार्य से प्रभावित होकर भोज खिलाकर इस पहल की शुरुआत की है|
वहीं मजदूर का भी कहना है कि हमारे सरपंच द्वारा हमारे कार्य को देखकर और उत्साहित होकर इन्होंने यह पहल की शुरुआत की वो बहुत ही मजदूरों के लिए सम्मानजनक है ऐसा पहल अगर हर ब्लॉक हर पंचायत में किया जाए तो हम मजदूर को बहुत ही गर्व महसूस होगा हमने हमारे पंचायत के सरपंच को इस कार्य और मजदूरों का हौसला बढ़ाने के लिए श्रीफल एवं साल भेट कर सम्मान किए|
इस कार्यक्रम में गांव के भी गणमान्य लोग उपस्थित रहे संजय बारले सतनामी समाज अध्यक्ष बालोद कार्य रोपण अधिकारी भागवत साहू स्वास्थ्य विभाग CHO सरस्वती साहू स्वास्थ्य विभाग ANM विनोद कौशिक पंचायत सचिव रुलम सिंह पटेल रोजगार सहायक हेमलाल मारकंडे पंच कविता चंद्राकर महेश महीलवार सांसद प्रतिनिधि हेमलता बारले उपसरपंच लीला मारकंडे गंगाबाई तिवारी लुकेश चंद्राकर सूखीत लहरें चैन सिंह पटेल नीलू बारले लालू गोयल एवं समस्त मितानिन उपस्थित रहे









