MP में छत्तीसगढ़ की बेटी से दरिंदगी: दुष्कर्म के बाद हत्या, कोरबा में शव रखकर प्रदर्शन

MP में छत्तीसगढ़ की बेटी से दरिंदगी: दुष्कर्म के बाद हत्या, कोरबा में शव रखकर प्रदर्शन
तीन दिन से कार्रवाई नहीं, परिजनों का फूटा गुस्सा
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में छत्तीसगढ़ की कोरबा निवासी युवती की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। लेकिन सिंगरौली पुलिस ने तीन दिनों तक मामले को नजरअंदाज किया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।MP में छत्तीसगढ़ की बेटी से दरिंदगी
कोरबा में शव रखकर हुआ चक्काजाम, एसपी ऑफिस के सामने विरोध
गुरुवार को परिजनों ने युवती का शव कोरबा लाकर एसपी कार्यालय के सामने रख दिया और विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते सड़क पर चक्काजाम की स्थिति बन गई। आक्रोशित लोगों ने सिंगरौली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।MP में छत्तीसगढ़ की बेटी से दरिंदगी
भोपाल में पढ़ाई कर रही थी युवती, सिंगरौली में हुआ हादसा
मृतक युवती भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। जानकारी के अनुसार, किसी कार्यवश वह सिंगरौली गई थी और वहीं यह दुखद वारदात हुई। युवती के शव को कमरे की खिड़की से लटका पाया गया, जो काफी संदिग्ध और आपत्तिजनक अवस्था में था।MP में छत्तीसगढ़ की बेटी से दरिंदगी
पोस्टमार्टम में भी लापरवाही, शव डीकंपोज होने दिया गया
परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती का शव मोरवा के एक अस्पताल में तीन दिनों तक बिना उचित देखभाल के रखा गया। फ्रीजर बंद रखा गया, जिससे शव डीकंपोज हो गया। इसके बाद रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया लेकिन अब तक दुष्कर्म की धारा जोड़ी नहीं गई।MP में छत्तीसगढ़ की बेटी से दरिंदगी
पुलिस पर गंभीर आरोप, रिश्तेदारों के साथ बदसलूकी
मृतका के परिवार वालों का कहना है कि जब उन्होंने सिंगरौली पुलिस से न्याय की मांग की तो उन्हें थाने से भगा दिया गया। यहां तक कि कुछ लोगों के मोबाइल भी छीने गए। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी स्थानीय रसूखदार हैं, जिनके दबाव में पुलिस कार्रवाई से बच रही है।MP में छत्तीसगढ़ की बेटी से दरिंदगी
समाजसेवी की मांग- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
समाजसेवी उमा गोपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी के साथ पहले जघन्य अपराध हुआ और फिर न्याय मांगने गए परिजनों को थाने से धक्के मारकर बाहर निकाला गया। यह शर्मनाक है और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।MP में छत्तीसगढ़ की बेटी से दरिंदगी
कोरबा एसपी का बयान – हरसंभव मदद का भरोसा
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि परिजनों से मुलाकात कर मैंने पूरी जानकारी ली है और सिंगरौली एसपी से भी संपर्क किया है। मामला मध्यप्रदेश का होने के कारण सीमित दायरे में ही मदद कर सकते हैं, लेकिन यहां से जो संभव होगा वह किया जाएगा।MP में छत्तीसगढ़ की बेटी से दरिंदगी
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









