नारायणपुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम: सुरक्षाबलों ने 10 शक्तिशाली IEDs किए बरामद और निष्क्रिय, एसपी ने की इनाम की घोषणा

नारायणपुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम: सुरक्षाबलों ने 10 शक्तिशाली IEDs किए बरामद और निष्क्रिय, एसपी ने की इनाम की घोषणा
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सलियों के खतरनाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। शनिवार को चलाए गए विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग 10 स्थानों से शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए गए। इन आईईडी को जवानों को निशाना बनाने और भारी नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया गया था।नारायणपुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम
सुरक्षाबलों की सतर्कता से टला बड़ा खतरा
नारायणपुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने अलग- अलग 10 जगहों से IED बरामद किया है। नक्सलियों ने जवानों नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाया गया था. @NarayanpurDist #Chhattisgarh #IEDBlast #SecurityForces pic.twitter.com/53ba0MkwG1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 31, 2025
नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा अक्सर सुरक्षाबलों के रास्ते में आईईडी लगाए जाते हैं। इसी खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया।नारायणपुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम
-
सघन तलाशी: सुरक्षाबलों की टीमों ने संदिग्ध इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया।
-
10 आईईडी बरामद: इस दौरान अलग-अलग 10 जगहों पर नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी का पता चला।
-
सफलतापूर्वक निष्क्रिय: बम निरोधक दस्ते (BDS) की मदद से सभी आईईडी को अत्यंत सावधानी और सूझबूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
विशिष्ट ऑपरेशन: 30 मई की कार्रवाई
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आईईडी विस्फोटों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए बीडीएस टीमों को लगातार विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इसी क्रम में:
-
संयुक्त टीम: 30 मई को नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत कैम्प कुतुल से डीआरजी (DRG), आईटीबीपी (ITBP) और बीडीएस (BDS) की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए धुरबेड़ा, गुमरका और खोड़पार क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।
-
बड़ी बरामदगी: इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने गुरमका और खोड़पार के जंगली रास्तों पर लगाए गए 5 किलोग्राम से अधिक वजन वाले 10 आईईडी को ढूंढ निकाला और उन्हें सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
एसपी प्रभात कुमार की अपील और इनाम का ऐलान
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री प्रभात कुमार ने क्षेत्र में आईईडी की घटनाओं और उनसे होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों से महत्वपूर्ण अपील की है।नारायणपुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम
-
सूचना देने की अपील: उन्होंने कहा कि यदि किसी भी ग्रामीण को अपने आसपास किसी भी संदिग्ध वस्तु या आईईडी की जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें।
-
जान-माल की सुरक्षा: समय पर सूचना मिलने से आईईडी को वक्त रहते निकाला जा सकेगा, जिससे सुरक्षाबलों के जवानों, आम ग्रामीणों और यहां तक कि वन्य प्राणियों की जान-माल की हानि को रोका जा सकेगा।
-
नकद इनाम और गोपनीयता: एसपी ने घोषणा की है कि आईईडी की सही और सटीक जानकारी देने वाले व्यक्तियों को 5,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। साथ ही, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।
सजगता और सहयोग से नक्सलवाद पर प्रहार
सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता है। एसपी प्रभात कुमार की अपील और इनाम की घोषणा आम जनता और पुलिस के बीच सहयोग को और मजबूत करेगी, जो नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए अत्यंत आवश्यक है। सतर्कता और आपसी समन्वय से ही नारायणपुर जैसे क्षेत्रों को आईईडी के खतरे से मुक्त किया जा सकता है।नारायणपुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम









