खैरागढ़ में हड़कंप: ससुराल जाने निकला नवविवाहित जोड़ा 6 दिनों से लापता, फोन बंद, परिवार परेशान

खैरागढ़ में हड़कंप: ससुराल जाने निकला नवविवाहित जोड़ा 6 दिनों से लापता, फोन बंद, परिवार परेशान
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। अक्षय तृतीया (अक्ती) के शुभ अवसर पर शादी के बंधन में बंधा एक नया शादीशुदा जोड़ा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। 6 दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे दोनों परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है।खैरागढ़ में हड़कंप
क्या है पूरा मामला?
मामला छुईखदान थाना क्षेत्र का है। मुहड़बरी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय नरेंद्र वर्मा और उनकी 25 वर्षीय पत्नी ट्विंकल वर्मा की शादी इसी साल अक्षय तृतीया पर हुई थी। जानकारी के अनुसार, यह जोड़ा 14 जून को अपनी बाइक से मुहड़बरी से चकनार गांव स्थित अपने ससुराल जाने के लिए निकला था। लेकिन वे न तो ससुराल पहुंचे और न ही घर वापस लौटे। जब काफी समय तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया, तो परिवार की चिंता बढ़ गई।खैरागढ़ में हड़कंप
परिवार में चिंता का माहौल, अनहोनी की आशंका
ट्विंकल के पिता चतुर्भुज जंघेल ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद ससुराल के लिए निकले तो थे, लेकिन कभी वहां पहुंचे ही नहीं। वहीं, नरेंद्र के पिता गैन्दलाल वर्मा भी बेटे और बहू की कोई खबर न मिलने से बेहद परेशान हैं। दोनों के मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहे हैं, जिससे संपर्क का हर रास्ता टूट चुका है। अनहोनी की आशंका से घबराए परिजनों ने आखिरकार 17 जून को छुईखदान थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।खैरागढ़ में हड़कंप
पुलिस जांच में जुटी, मोबाइल लोकेशन बना अहम सुराग
गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। छुईखदान थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने बताया कि गुम इंसान का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की पहली प्राथमिकता जोड़े के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन ट्रेस करना है, ताकि यह पता चल सके कि वे आखिरी बार कहां सक्रिय थे। इसके अलावा, पुलिस उन सभी संभावित जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है, जहां उनके जाने की संभावना हो सकती है।खैरागढ़ में हड़कंप
पूरा इलाका इस जोड़े की सलामती की दुआ कर रहा है, जबकि पुलिस और परिवार हर पल किसी अच्छी खबर का इंतजार कर रहे हैं।खैरागढ़ में हड़कंप









