
सोनभद्र में नटवरलाल का पर्दाफाश, 9 शिक्षिकाओं से शादी कर लोन लेकर फरार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक ठग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी राजन गहलोत ने सरकारी नौकरी करने वाली 9 शिक्षिकाओं से शादी कर उनके नाम से भारी-भरकम बैंक लोन लिया और फिर फरार हो गया। यूपी: सरकारी नौकरी वाली महिलाओं से शादी कर ठगता था करोड़ों, 9 बार बना दूल्हा, अब खुली पोल!
42 लाख की ठगी, शादी के नाम पर धोखाधड़ी
पीड़ित महिलाओं में से एक ने पुलिस को बताया कि उसने 2014 में राजन गहलोत से शादी की थी, लेकिन दो साल बाद पति ने घर आना छोड़ दिया। बाद में पता चला कि वह अन्य महिलाओं से शादी कर लोन निकलवाने की ठगी कर चुका है। यूपी: सरकारी नौकरी वाली महिलाओं से शादी कर ठगता था करोड़ों, 9 बार बना दूल्हा, अब खुली पोल!
Shaadi.com से जुड़ी थी पहली कड़ी
महिला ने खुलासा किया कि वह राजन से शादी की वेबसाइट Shaadi.com के जरिए मिली थी। परिवार के दबाव में उसने शादी की, लेकिन बाद में ठगी का शिकार हो गई। यूपी: सरकारी नौकरी वाली महिलाओं से शादी कर ठगता था करोड़ों, 9 बार बना दूल्हा, अब खुली पोल!
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
पीड़िता एक जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापिका है। उसने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी ने 2022 में एक अन्य महिला किरण बाला से भी शादी की और 40 लाख रुपये का लोन निकलवाया। यूपी: सरकारी नौकरी वाली महिलाओं से शादी कर ठगता था करोड़ों, 9 बार बना दूल्हा, अब खुली पोल!
? शादी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी
? बैंक लोन निकलवाकर फरार हो जाता था आरोपी
? अब तक 9 सरकारी नौकरी वाली महिलाओं को बनाया शिकार









