
रायगढ़: जिले में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जूटमिल थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गांजा बेचने की फिराक में बैठे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 3.870 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹38,700 बताई जा रही है। CG ब्रेकिंग: रायगढ़ में गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 3.870 किलो गांजा
हवाई पट्टी के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा था आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोडातराई हवाई पट्टी के पास एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही एसआई गिरधारी साव के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और कोडातराई हवाई पट्टी के प्रवेश द्वार के पास घेराबंदी कर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। CG ब्रेकिंग: रायगढ़ में गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 3.870 किलो गांजा
पान मसाला के थैले में छिपाकर रखा था गांजा
तलाशी के दौरान आरोपी मुरलीधर साहू (52 वर्ष), निवासी कोडातराई के पास से चार पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसे उसने पान मसाले के थैले में छिपा रखा था। पूछताछ में आरोपी ने गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करने की बात कबूल की। CG ब्रेकिंग: रायगढ़ में गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 3.870 किलो गांजा
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, एसआई गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक शशिभूषण साहू और साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। CG ब्रेकिंग: रायगढ़ में गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 3.870 किलो गांजा
रायगढ़ पुलिस की कड़ी चेतावनी
रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। CG ब्रेकिंग: रायगढ़ में गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 3.870 किलो गांजा









