नावां की नमक रिफाइनरियों में भीषण अग्निकांड, विद्युत ट्रिपिंग बनी वजह, लाखों का स्वाहा
राजस्थान के नावां शहर में बुधवार को नमक मंडी स्थित दो नमक रिफाइनरियों में बिजली की बार-बार ट्रिपिंग के कारण भयंकर आग लग गई। इस हादसे में महावीर नमक उद्योग और वाइब्रेंट ग्लोबल साल्ट नामक फैक्ट्रियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फैक्ट्री संचालकों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्रिपिंग की समस्या के बारे में पहले भी अवगत कराया गया था, पर कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।नमक रिफाइनरियों में भीषण अग्निकांड
महावीर नमक उद्योग में आग की भयावहता
महावीर नमक उद्योग के संचालक किशन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की आपूर्ति बाधित होते ही बॉयलर मशीन के पास रखे कोयले में आग सुलग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री में मौजूद कोयला, केबल, वायरिंग, मोटर सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही नगरपालिका के दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी अनिल कुमार और अशोक कुमार ने निजी टैंकरों की सहायता से लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग का धुआं कई किलोमीटर दूर तक आसमान में फैलता देखा गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।नमक रिफाइनरियों में भीषण अग्निकांड
वाइब्रेंट ग्लोबल साल्ट भी चपेट में
इसी प्रकार, राजास स्थित वाइब्रेंट ग्लोबल साल्ट फैक्ट्री भी विद्युत ट्रिपिंग की समस्या से अछूती नहीं रही। यहां भी बॉयलर में आग लगने की घटना सामने आई। फैक्ट्री के संचालक बलवीर सिंह के अनुसार, इस आगजनी में वायरिंग और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण जलने से लगभग 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब एक घंटे में आग को बुझा लिया।नमक रिफाइनरियों में भीषण अग्निकांड
विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
दोनों फैक्ट्रियों में एक ही दिन आग लगने की प्रमुख वजह बिजली आपूर्ति में लगातार हो रही ट्रिपिंग को माना जा रहा है। फैक्ट्री मालिकों का आरोप है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या के बारे में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया था, परंतु विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए और न ही कोई स्थायी समाधान किया गया। उनका कहना है कि विद्युत आपूर्ति में निरंतर गड़बड़ी के कारण शॉर्ट सर्किट और ऑयल पंप से रिसाव जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे फैक्ट्री संचालकों को लगातार भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।नमक रिफाइनरियों में भीषण अग्निकांड
अधिकारियों का पक्ष
इस घटना पर नमक रिफाइनरी एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष अनिल गट्टाणी ने कहा, “नावां-राजास की दो नमक रिफाइनरियों में बुधवार को आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हमने विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग की समस्या के संबंध में विभाग को पहले भी पत्र लिखा था। बार-बार ट्रिपिंग होने से रिफाइनरियों में दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और इससे आर्थिक क्षति भी हो रही है। विभाग को इस दिशा में तत्काल सुधार करने की आवश्यकता है।”नमक रिफाइनरियों में भीषण अग्निकांड
वहीं, नावां शहर के सहायक अभियंता, सचिन तम्बोली ने कहा, “नमक रिफाइनरियों में सामान्यतः ट्रिपिंग की समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि शटडाउन लेकर ही कार्य किया जाता है। फिर भी यदि हादसों के दौरान ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही है, तो इसकी गहनता से जांच की जाएगी।”नमक रिफाइनरियों में भीषण अग्निकांड