बालगृह में हैवानियत का आरोप: बच्चे ने रेजर से काटा गला, परिजनों ने कलेक्टर से लगाई गुहार- ‘हमारे बच्चों को बचा लो’

बालगृह में हैवानियत का आरोप: बच्चे ने रेजर से काटा गला, परिजनों ने कलेक्टर से लगाई गुहार- ‘हमारे बच्चों को बचा लो’
बालगृह में हैवानियत का आरोप, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बेहद गंभीर और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बालगृह (Children’s Home) पर बच्चों को प्रताड़ित करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के संगीन आरोप लगे हैं। मामला इतना गंभीर है कि कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक बच्चे ने खुद को खत्म करने की कोशिश में रेजर से अपना गला तक काट लिया था। अब पीड़ित बच्चों के परिजनों ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
यह आरोप धमतरी के हटकेशर स्थित बालक बालगृह पर लगा है। सोमवार को कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे एक पिता, गोकुलराम साहू, ने अपनी दर्दभरी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन्होंने अपने बेटे को इस बालगृह में बेहतर भविष्य के लिए भर्ती कराया था, लेकिन वहां उसके साथ जुल्म होने लगा।बालगृह में हैवानियत का आरोप
“बच्चे को निकाला तो लगा दिया नशेड़ी का आरोप”
गोकुलराम ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में चौंकाने वाले आरोप लगाए:
- 
लगातार प्रताड़ना: बालगृह में बच्चों के साथ लगातार मारपीट और दुर्व्यवहार किया जाता है। 
- 
झूठे आरोप: जब उन्होंने अपने बच्चे को इस नर्क से निकालने की कोशिश की, तो संस्था के संचालक ने उल्टा उनके बेटे पर ही नशा करने का झूठा आरोप लगा दिया, ताकि उनकी आवाज को दबाया जा सके। 
एक साल पहले की खौफनाक घटना
पिता ने बताया कि यह प्रताड़ना आज से नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रही है। उन्होंने खुलासा किया कि लगभग एक साल पहले, इसी दुर्व्यवहार और मारपीट से हताश होकर उनके बेटे ने रेजर से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उन्होंने आशंका जताई कि बालगृह में रह रहे अन्य बच्चों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया जा रहा है।
परिजनों ने संस्था के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।बालगृह में हैवानियत का आरोप
प्रशासन में हड़कंप, जांच के आदेश
परिजनों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, आनंद पाठक, ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।बालगृह में हैवानियत का आरोप
“बालगृह की समय-समय पर जांच की जाती है, लेकिन ऐसा कोई मामला अब तक हमारे संज्ञान में नहीं आया था। अगर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, तो यह एक बेहद गंभीर मामला है। हम तत्काल एक टीम बनाकर इसकी जांच कराएंगे और अगर आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”बालगृह में हैवानियत का आरोप
इस मामले ने उन संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिन्हें बच्चों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब सभी की निगाहें प्रशासन की जांच पर टिकी हैं।बालगृह में हैवानियत का आरोप
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









