कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन चावला का दर्द, बोलीं- “समझौता नहीं किया तो छिन गया काम, छोड़ना चाहती थी बॉलीवुड”

कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन चावला का दर्द, बोलीं- “समझौता नहीं किया तो छिन गया काम, छोड़ना चाहती थी बॉलीवुड”
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
मुंबई: कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन चावला का दर्द, “हेट स्टोरी 2” जैसी बोल्ड फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक चौंकाने वाला खुलासा है, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के काले सच यानी ‘कास्टिंग काउच’ पर खुलकर बात की है। अपनी आने वाली फिल्म ‘मंडला मर्डर्स’ के प्रमोशन के दौरान सुरवीन ने बताया कि कैसे इस घिनौनी हकीकत ने एक वक्त पर उन्हें बॉलीवुड छोड़ने पर मजबूर कर दिया था।
“हर तरफ था कास्टिंग काउच का माहौल”
14 साल से ज्यादा समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं सुरवीन चावला ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में करियर के शुरुआती दिनों के संघर्ष को याद किया। उन्होंने बताया, “एक समय ऐसा था जब इंडस्ट्री में सब कुछ कास्टिंग काउच के इर्द-गिर्द ही घूमता था। माहौल इतना खराब हो गया था कि मुझे घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा था। मेरे मन में बार-बार इंडस्ट्री छोड़ने का ख्याल आता था।”कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन चावला का दर्द
समझौता नहीं तो काम नहीं
सुरवीन ने अपने कड़वे अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उस दौर में काम पाने के लिए समझौते का एक ट्रेंड सा चल पड़ा था। उन्होंने कहा, “जब मैं अपनी बात पर अड़ी रहती और किसी भी तरह का समझौता करने से साफ इनकार कर देती, तो मुझे काम नहीं मिलता था। मेरे हाथ से कई अच्छे रोल सिर्फ इसलिए निकल गए क्योंकि मैंने कास्टिंग काउच के लिए ‘ना’ कहा था। यह मेरे लिए बेहद तनावपूर्ण और मुश्किलों भरा दौर था।”कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन चावला का दर्द
टूट गया था सपना, खत्म हो गया था यकीन
लगातार मिल रहे रिजेक्शन ने सुरवीन को अंदर से तोड़ दिया था। उन्हें लगने लगा था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है। वह बताती हैं, “जब आप कड़ी मेहनत के बाद भी सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिए जाते हैं क्योंकि आप किसी की गलत मांगों को पूरा नहीं करते, तो यह किसी मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं होता। मैं खुद से सवाल करने लगी थी कि क्या इस इंडस्ट्री में मेरा कोई भविष्य भी है?”कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन चावला का दर्द
टीवी से की थी करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि सुरवीन चावला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन जगत से की थी। उन्होंने ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे उस दौर के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में काम किया। इसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘धरती’ (2011) से बड़े पर्दे पर कदम रखा। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2014 में आई थ्रिलर फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ से मिली, जिसमें उनके अपोजिट जय भानुशाली थे।कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन चावला का दर्द









