चैंबर में घुसकर क्लर्क ने तहसीलदार पर जमकर बरसाए घूंसे

NCG NEWS DESK JANJAGIR :
जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कार्यालय के क्लर्क ने तहसीलदार की उसके चेम्बर में ही पिटाई कर दी। तहसीलदार बजरंग साहू ने घटना कि लिखित शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। यह पूरा मामला कोतवाली पुलिस में पहुंच गया है। आरोपी आशीष मालु के खिलाफ धारा 294, 506, 332, 322 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।चैंबर में घुसकर क्लर्क ने तहसीलदार पर जमकर बरसाए घूंसे
भिलाई नगर निगम का सहायक राजस्व निरीक्षक सस्पेंड,8 महीने से पेश नहीं की थी क्लोजर रिपोर्ट
बजरंग कुमार साहू जांजगीर तहसील में तहसीलदार के पद में है। आज सुबह से अपने कार्यालय में कामकाज कर रहे थे। दोपहर 2 बजे करीब कार्यालय में पदस्थ क्लर्क आशीष कुमार मालु से किसी काम के विषय में पूछताछ की। जिससे आशीष ताव में आ गया और तहसीलदार से निलंबित करने के लिए कहा। लेकिन निलंबन की कार्रवाई नहीं करने का कहने पर आशीष कुमार मालु ने टेबल ने रखी पानी की बोतल तहसीलदार पर मार दी। कमरे से बाहर निकल दिया।
आंगनबाडी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती 29 सितम्बर से कर सकते हैं आवेदन
थोड़ी देर बाद फिर आशीष तहसीलदार के चेम्बर में घुस गया और लात घूंसे से मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद तहसीलदार ने हल्ला किया और आसपास के कर्मचारी बीच बचाव करने पहुंचे। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आशीष कुमार मालु फरार हो गया।उच्च अधिकारियों को मारपीट की जानकारी देकर तहसीलदार ने कोतवाली में शिकायत दी। क्लर्क द्वारा अचानक किए गए हमले की जानकारी तहसीलदार बजरंग कुमार साहू ने उच्च अधिकारियों को दी और कोतवाली पहुंचकर लिखित आवेदन दिया। आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने तहसीलदार बजरंग कुमार साहू की डॉक्टरी कराई और एफआईआर दर्ज कराई है
SBI, इंडियन बैंक सहित तीन बैंक पर लगाया गया जुर्माना
आरोपी की तलाश जारी
एडिशनल एस पी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि बजरंग कुमार साहू कि रिपोर्ट पर आरोपी आशीष कुमार मालु के खिलाफ धारा 294, 506, 322, 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।









