कवर्धा में बकरा-बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 16 बकरियां बरामद

? कवर्धा में बकरा-बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 16 बकरियां बरामद
? कवर्धा पुलिस की बड़ी कामयाबी: वनांचल क्षेत्र से सक्रिय बकरी चोर गैंग गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने एक शातिर बकरा-बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये चोर जंगलों से बकरियां चोरी कर उन्हें बिलासपुर के मटन मार्केट में खपाते थे।चोरी की 16 बकरियां बरामद
? कैसे हुआ पर्दाफाश?
इस गिरोह की हरकतों से पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे। पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से जांच को तकनीकी आधार पर आगे बढ़ाया और अंततः आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई।चोरी की 16 बकरियां बरामद
? इनोवा कार से करते थे चोरी
गिरोह के सदस्य चोरी के लिए एक मॉडिफाइड इनोवा कार का इस्तेमाल करते थे, जिसमें वे एक बार में 80 से अधिक बकरे-बकरियों को लादकर फरार हो जाते थे। पुलिस को शक हुआ कि चोरी सुनियोजित ढंग से की जा रही है, जिसके बाद टीम ने रात में सक्रिय पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा दी।चोरी की 16 बकरियां बरामद
? गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- शब्बीर खान
- गौरव धूरी
- सोहेल खान
- मनीष पटेल
- सहबाब खान
- शाहिद खान
- अजय सोनवानी
ये सभी बिलासपुर जिले के निवासी हैं।
? चोरी के बाद निकाला गया जुलूस
पुलिस ने एक अनोखा संदेश देने के लिए सभी आरोपियों के कंधे पर बकरियां रखवा कर शहर में जुलूस निकाला। इसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना और अपराधियों को शर्मिंदा करना था।चोरी की 16 बकरियां बरामद
? चोरी की 16 बकरियां बरामद
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 16 चोरी की गई बकरियां भी बरामद कर ली हैं, जिन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा जाएगा।
? पुलिस की चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।चोरी की 16 बकरियां बरामद
इस कार्रवाई ने साबित कर दिया कि पुलिस अब ऐसे पशु चोरी गैंगों पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है। जंगल और ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय गिरोहों पर लगाम कसना अब प्राथमिकता में है।चोरी की 16 बकरियां बरामद
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









