विधायक काफिले पर हमले को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान…विक्रम मंडावी को SP और सुरक्षा बलों ने जाने से किया था मना लेकिन…

NCG NEWS DESK रायपुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमला कर दिया। विधायक मंडावी गंगालुर से लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनकी गाड़ियों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। राहत की बात ये है कि नक्सलियों के इस हमले में विधायक सहित सभी लोग सुरक्षित है और वापस लौट आए हैं।
इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विक्रम मंडावी गंगलूर की तरफ़ दौरे में जाने वाले थे। उनको सुरक्षा बल के अफसरों और SP ने जाने से मना किया था। SP भी दौरे पर गए लेकिन वे सकुशल वापस आ गए। Read more:-अवैध खनन व प्लाटिंग को लेकर राजस्व विभाग द्वारा बरती जाएगी सख्ती
उन्होंने कहा कि विक्रम मंडावी के काफिले पर कहीं पर भी हमले की जानकारी नही आई है। पीछे जिला पंचायत सदस्य आ रही थी उनका कहना है कि फायरिंग हुई है।उनके पीछे पत्रकार भी थे, उन्होंने भी कोई जानकारी नहीं दी। घटना के विस्तृत जानकारी मंगाई जा रही है। सब कुशल है और कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है।









